5000/- रूपए में चाय मसाला का बिज़नेस स्टार्ट केसे करे स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी | How to start a tea masala business

start chai masala business , start chai masala business in hindi ,chai masala business hindi jankari , chai masala business kya hota he , chai masala business ke bare me ,  chai masala business kese suru kare,  chai masala business ki income , chai masala business step by step, chai masala business local market, chai masala business ki puri jankari ,chai masala business ki information chahiye,chai masala business step by step in hindi, चाय मसाला का बिज़नेस  पूरी जानकारी



हेल्लो दोस्तों केसे हो.. आज के समय में अपना बिजनेस कौन नहीं करना चाहता क्योंकि नौकरियों के सहारे घर खर्च चलाना ऐसा हो गया है

जैसे बिना पेट्रोल के गाड़ी चलाना.

इसलिए ज्यादातर लोग ऐसे छोटे बिजनेस (Small business) खोज रहे हैं जिसमें ज्यादा निवेश (Low investment business) भी न करना पड़े

और आमदनी भी अच्छी हो जाए. तो आज हम अपके लिए ऐसा ही छोटा बिजनेस आईडिया (Business Idea) लेकर आए है.

ये बिजनेस है चाय मसाला (Tea Masala Business) बनाने का, जी हा दोस्तों चाय मसाला का , जिसे आप घर पर कम निवेश में शुरू कर अच्छा खासा मुनाफा (Good profit) कर सकेंगे.

क्योंकि हमारे देश की आधी से ज्यादा जनसंख्या चाय पीने की शौकीन है, चाय सुबह हो, दिन में हो या रात सभही समय पिया जा सकता हे |

चाय की बार करे तो छोटे शहर ,गाव या मेट्रो आदि में लोगो ने इसका बिज़नेस कार रखा हे , यहाँ तक आपने देखा होता , आजकल चाय की शॉप खोल रहे हे |

चाय एसा पेय हे जिसे कोई भी न नही कहता हे |

इसलिए भारतीय बाजारों (Indian Markets) में चाय की डिमांड बहुत ज्यादा है. चाय का स्वाद बिना मसालों के अधूरा है.

अगर चाय मसाला न डाले तो चाय का सवाद नही आता हे , तो बस अब आपको इसका लाभ उठाना हे और

शुरु करना हे अपना चाय मसाला का बिज़नेस

ऐसे में ये बिजनेस आपके लिए काफी मुनाफा देने वाला साबित हो सकता है.

तो आज हम आपको चाय मसाला बिज़नेस के बारे में स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी देंगे |

आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए न्यूनतम निवेश 5 से 10 हजार से लेकर कर सकते हे अगर आपका बजट अच्छा हे तो अधिकतम निवेश जितना मर्जी कर सकते हैं.

1. हर बिज़नेस एक नाम पर टिका होता हे जिससे ही लोग जानते हे ( जेसे देश में बहुत सी कंपनी हे जो  सिर्फ भारत में ही नही बल्कि अन्य देशो में भी अपना परचम फेला रखा हे) इस तरीके से आप नाम रखे |

2. उसके बाद आप fssai (Food Safety and Standards Authority of India) से Food Licensing & Registration करा ले |आज के समय में यह बहुत जरुरी हे | इससे आप का काम और अच्छा हो जायेगा |

लोगो का भरोसा रहेगा की कंपनी ने Food Licensing & Registration दोनों करा रखा हे |

3.चाय मसाला पाउडर बनाने की सामग्री (Ingredients to make Tea Masala Powder) निचे हे

इलायची,दालचीनी, लौंग, काली मिर्च,सूखी अदरक, सौंफ, तुलसी के बीज,जायफल यह सामान तो जरुरी हे इसके आलावा अलग अलग स्वाद के मसाला बना सकते हे |

4.चाय मसाला बनाने की पूरी विधि (Whole recipe for making tea masala)

(1) सबसे पहले एक भारी तले वाले पैन में इलायची, लौंग, काली मिर्च, दालचीनी और सौंफ लें.

(2) फिर धीमी आंच पर इन सभी मसालों को अच्छे से भूनें जब तक कि यह पूरी तरह सुगंधित न हो जाए.

(3) उसके बाद सूखी अदरक लें और उसे टुकड़ों में तोड़ लें. फिर इसे सूखा भूनें जब तक कि यह सुगंधित न हो जाए.

(4) अब तुलसी के बीज, जायफल डालें और इन्हें भी अच्छी तरह से भून लें.

(5) इसके बाद मिक्सर ब्लेंडर (Mixer Blender) में इन सभी मसालों के मिश्रण को डालें.

(6) फिर पूरे मिश्रण को ब्लेंड करें.

5. मसाला की पैकिंग के लिए आप वज़न के अनुसार पैकेट मार्किट से ले कर आये व अपनी कंपनी का स्टीकर बनवा ले जिसे कंपनी के मोबाइल नो. , एड्रेस आदि हो

6. अब बात आती हे मार्केटिंग की क्यों की इसके बिना income करना न के बराबर हे |

7.आप किराना, बड़े बड़े होल्सेल, चाय की थडी ,दूध बूथ पर गूम गूम कर  अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करे ,  यह कम शुरु में मेहनती लगता पर धीरे धीरे आपको इसमें रूचि आने लगती हे |

8. आजकल डिजिटल का ज़माना हे इस लिए आप अपने बिज़नेस के बारे जादा से जादा तक लोगो तक पहुचने के लिए आप फेसबुक, instgram, whatsapp आदि पर अपना पेज बना देवे  (अगर आप को ऑनलाइन मार्केटिंग के बारे में नही पता हे तो आप हम से सपर्क कार सकते हे ,

हम आप को पूरी जानकारी दे देंगे उसके लिए आप contact पेज पर जा का के फॉर्म भर दे )

9. अगर आप अपनेचाय मसाला  को ऑनलाइन भी सेल करना चाहते हे तो आप एक वेबसाइट भी बना सकते हे अगर आपको वेबसाइट के बारे में नही पता हे तो .. हम आप को पूरी जानकारी दे देंगे उसके लिए आप contact पेज पर जा कर के फॉर्म भर दे )तो दोस्तों यह जानकारी से आप कम बजट में भी खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हे |

दोस्तों चाय मसाला का बिज़नेस बहुत शानदार रूप से किया जा सकता हे | अगर लोगो में एक बार आपके चाय मसाला  का स्वाद बेठ जाये तो कस्टमर अगली बार से आपके पास ही आयंगे

चाय मसाला का बिज़नेस में इतना रिस्क नही होता हे, शुरु में आपक अपने घर से भी कर सकते हे |

जेसे जेसे आपका चाय मसाला  बिज़नेस बड़ता जाये आप इसको बड़े लेवल पर भी कर सकते हे |

आप चाय मसाला की क्वालिटी (Tea Masala Quality) के अनुसार दाम तय कर सकते हैं. इससे बहुत अच्छा मुनाफ़ा कमाया जा सकता है.

इसकी अधिक बिक्री के लिए बाजार में थोक व्यापारी (Wholesaler) से संपर्क कर सकते हैं.

इसके अलावा होटल या ऑफिस वालों से संपर्क कर सकते हैं. यह बिजनेस आपको हर महीने लाखों रुपए की कमाई दे सकता है.

नोट : चाय मसाला का स्वाद अच्छा ही होना चाहिए वरना एक स्वाद बिगड़ ने के बाद नुकसान आप ही को होगा

बिज़नेस को success पर ले जाना आप का काम हे ..

तो देर किस बात की अगर आप अगर आप अपना एक बिज़नेस शुरु करना चाहते हे यह एक कम बजट का बिज़नेस हे

तो दोस्तों आशा हे की आपको यह बिज़नेस आईडिया अछा लगा होगा आप यह आईडिया अपने दोस्तों के साथ जरुर करे ताकि वो भी अपना एक बिज़नेस स्टार्ट कर सकता हे कम से कम रूपए में

तो आज के लिए इतना ही हम आप के लिए और अछे से अछा आईडिया ले कर आयंगे

Related Business Idea :

bread pakora बिज़नेस करे महज 10000/- रूपए में शुरु स्टेप by स्टेप जानकारी | bread pakora business idea step by step.

शुरु करे अपने शहर में 99 स्टोर और कमाए खासा मुनाफा.

momos बिज़नेस करे महज 10000/- रूपए में शुरु स्टेप by स्टेप जानकारी | momos business idea step by step.

शुरु करे अपना खुद का टैक्सी सर्विस बिज़नेस स्टार्टअप | Texi Services Business.

महज 10000/- रूपए से शुरु करे गुलाब जल का बिज़नेस स्टेप by स्टेप जानकारी | gulab jal business.

सेंकंड हैण्ड कार बिज़नेस की जानकारी स्टेप by स्टेप | second hand car business.

शुरु करे अपना किराना शॉप स्टेप by स्टेप जानकारी | Start Grocery Shop information.

सर्दियों में शुरु करे तिल के लडू का बिज़नेस स्टेप by स्टेप जानकारी.

शुरु करे छत पर सब्जी उगाने का बिज़नेस स्टेप by स्टेप जानकारी.

शुरु करे अपना आइसक्रीम बिज़नेस स्टेप by स्टेप जानकारी | ice cream parlour business.

शुरु करे अपना जूस पार्लर बिज़नेस स्टेप by स्टेप जानकारी | juice parlour business.

सरकारी नौकरी के फॉर्म भरने का कार्य स्टेप by स्टेप जानकारी.

 

 

#businessidea #businessideahindi #newstartups #businessstartups #businessideainhindi #hindibusinessidea #startupnews #businessnews #businessidealatest


नोट : किसी भी प्रकार की बिज़नेस करने से पहले अपने local मार्किट,सिटी के बारे में जानकारी ले लेवे , बिज़नेस करने से पहले fund,लाभ-हानी,सब कुछ सोच समज कर ही करे . कोई कार्य करने से पहले विवेक से काम में लेवे , जल्द बाजी न करे . जल्द बाजी का काम करने से कभी कभी भरी नुकसान भी उठाना पड़ सकता हे |

कोई भी फ़ूड से रिलेटेड बिज़नेस करने से पहले वो आइटम केसे बनता हे इसकी पूरी जानकारी ले उसके बाद ही बिज़नेस शुरु करे , क्यकि बिना स्वाद के सारी मेहनत पर पानी फिर जाता हे

कोई भी फ़ूड से रिलेटेड बिज़नेस करने से पहले अपने शहर के मार्किट में से जानकारी ले वे की वो वहा चल सकता हे की नही example के तोर पर सर्दी में गर्म प्रोडक्ट का ही मार्किट चलता हे . बजाय ठन्डे प्रोडक्ट का

कोई भी फ़ूड से रिलेटेड बिज़नेस करने से पहले आप fssai लाइसेंस जरुर बन वा ले