शुरु करे अपना खुद का टैक्सी सर्विस बिज़नेस स्टार्टअप | Texi Services Business

texi Services business in hindi,texi Services business ke bare me ,texi Services business ki jankari,texi Services business hindi jankari,texi Services business kese kare ,kese kare texi Services business



हेल्लो दोस्तों केसे हो .. दोस्तों आपने न्यूज़ में अखबारों में देखा होगा की ..बहुत से लोग अपना स्वय का स्टार्टअप करते हे .
और कम उम्र में बहुत कुछ कर देते हे .. फिर आप सोचते हो की में इतना बड़ा हो गया लकिन मेने अपनी जिन्दगी में कुछ नही किया और आप निराश हो जाते हो..
लेकिन दोस्तों अगर आप भी अपना स्वय कर बिज़नेस स्टार्टअप करना चाहते हे हो हमारी वेबसाइट पर बहुत से बिज़नेस आईडिया हे जिससे शुरु कर सकते हो ..
दोस्तों आज का हमरा बिज़नेस आईडिया टैक्सी सर्विस का जी हा दोस्तों टैक्सी सर्विस ..

अब आप बोलो की मेरे पास तो टैक्सी खरीदने के पैसे नही हे तो यह बिज़नेस केसे करे .. तो रुको में
आपको इस लेख में सब कुछ विस्तार से बताऊंगा ..

दोस्तों आप भी जब किसी दुसरे शहर अपने परिवार के साथ जाते हो तो कोई न कोई कार किराये पर लेते ही हो .. अब जरुरी नही हे की हर घर में कार हो ..
हमारे भी नही हे ..तो आप जिससे टैक्सी वाले से बात करते हो की हमें दुसरे शहर जाना हे कितना लगेगा .. कार ac होगी या नॉन ac आदि

वेसे दोस्तों बहुत बार एसा हो जाता हे की हमें अर्जेंट में कहि जाना होता हे तो उस समय कोई टैक्सी वाला मिल नही पता हे ..और हम फ़ोन पे फ़ोन लगाये जाते हे |


तो दोस्तों यह बिज़नेस इसी पर आधारित हे ..

इस बिज़नेस को किस तरह से किया जाता हे इस के बारे में बताऊंगा ..  स्टेप by स्टेप


1.दोस्तों यह बिज़नेस दो तरह से किया जा सकता हे पहला की आप टैक्सी खरीद कर फिर टैक्सी सर्विस शुरु करो .. लेकिन दोस्तों इस में बजट थोडा ओवरफ्लो चला जायेगा ..
  दूसरा यह की आप टैक्सी वालो से बात करके उन्हें आर्डर दे जिससे आप का कमीशन मिल जाये ..उसमे आपको जादा बजट भी नही लगेगा
2.अगर आप दूसरा वाला आईडिया सील्क्ट करते हे तो आपको अपने शहर के सभी टैक्सी वालो से मिल कर एक लिस्ट बनानी हे और उनसे यह बात करनी हे की आप जो लीड देंगे उन से आने वाली income से आप को एक तय कमीशन मिले
3.उसके बाद आप अपनी कंपनी नाम रख़ ले और उससे रजिस्टर करा ले नए उद्योग आधार से इसकी जानकारी आपको emitra से मिल जाएगी |
4.उसके बाद अपने बिज़नेस के विजिटिंग कार्ड और पेम्पलेट बनवा ले जिस पर टैक्सी सर्विस की जानकारी हो |
5.आप अपना ऑफिस किसी भी जगह से शुरु कर सकते हो |
6.उसके बाद मार्केटिंग के लिए आप अपने पेम्पलेट अपने शहर के सभी कॉलोनी में बटवाए जिससे कस्टमर मिल सके |
7.आजकल डिजिटल का ज़माना हे इस लिए आप अपने टैक्सी सर्विस बिज़नेस के बारे जादा से जादा तक लोगो तक पहुचने के लिए आप फेसबुक, instgram, whatsapp आदि पर अपना पेज बना देवे  (अगर आप को ऑनलाइन मार्केटिंग के बारे में नही पता हे तो आप हम से सपर्क कर सकते हे ,हम आप को पूरी जानकारी दे देंगे उसके लिए आप contact पेज पर जा का के फॉर्म भर दे )
8.अगर आप अपने टैक्सी सर्विस बिज़नेस  को ऑनलाइन भी करना चाहते हे तो आप एक वेबसाइट भी बना सकते हे अगर आपको वेबसाइट के बारे में नही पता हे तो .. हम आप को पूरी जानकारी दे देंगे उसके लिए आप contact पेज पर जा कर के फॉर्म भर दे )
 
 
  दोस्तों यह तो थी  टैक्सी सर्विस बिज़नेस की जानकारी बाकि यह बिज़नेस धीरे धीरे सेट हो जायेगा .. उसके लिए आपको भी मेहनत करनी होगी ..
दोस्तों यह बिज़नेस धीरे धीरे आराम से जम जायेगा .. वर्तमान में अभी ओला , उबर जेसी कंपनी हे बड़े स्तर पर अपना काम कर रही हे .. खेर आपको तो छोटे लेवल से शुरु करना हे |


        बाकि बिज़नेस को success पर ले जाना आप ही का काम हे वो आपके जोश और मेहनत से हासिल हो सकती हे |
        दोस्तों आप धीरे धीरे सब कार्य सिख जाओगे .. यह बिज़नेस लगातार चलने वाला बिज़नेस हे |
            तो दोस्तों आशा हे   की आपको यह आईडिया अछा लगा होगा .धन्यवाद


Note: जिस टैक्सी वाले से आप टाइप करे उनसे आप लिखित में एग्रीमेंट करे |
      जिस टैक्सी वाले से आप टाइप करे उसका बैकग्राउंड आदि सब चेक कर ले .. वरना आगे कोई लफडा होता हे आप ही फसोगे |
      जिस टैक्सी वाले से आप टाइप करे उसके टैक्सी के डॉक्यूमेंट,insurance , बिमा ,लाइसेंस आदि सब चेक करके ही उनसे बात करे |
      और इस बिज़नेस में होने वाले नफा नुकसान आदि की जानकारी आदि सब ले कर ही शुरु करे |


नोट : किसी भी प्रकार की बिज़नेस करने से पहले अपने local मार्किट,सिटी के बारे में जानकारी ले लेवे , बिज़नेस करने से पहले fund,लाभ-हानी,सब कुछ सोच समज कर ही करे . कोई कार्य करने से पहले विवेक से काम में लेवे , जल्द बाजी न करे . जल्द बाजी का काम करने से कभी कभी भरी नुकसान भी उठाना पड़ सकता हे |

कोई भी फ़ूड से रिलेटेड बिज़नेस करने से पहले वो आइटम केसे बनता हे इसकी पूरी जानकारी ले उसके बाद ही बिज़नेस शुरु करे , क्यकि बिना स्वाद के सारी मेहनत पर पानी फिर जाता हे

कोई भी फ़ूड से रिलेटेड बिज़नेस करने से पहले अपने शहर के मार्किट में से जानकारी ले वे की वो वहा चल सकता हे की नही example के तोर पर सर्दी में गर्म प्रोडक्ट का ही मार्किट चलता हे . बजाय ठन्डे प्रोडक्ट का

कोई भी फ़ूड से रिलेटेड बिज़नेस करने से पहले आप fssai लाइसेंस जरुर बन वा ले