खाखरा का बिज़नेस स्टार्ट केसे करे स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी | how to start खाखरा business in step by step full guide
हेल्लो दोस्तों आज हम आपके लिए लाये हे एक एसा बिज़नेस आईडिया जिससे आप 5000/- rs के निवेश से शुरु कर सकते हे | दोस्तों इस बिज़नेस का नाम हे खाखरा उद्योग जी हा दोस्तों खाखरा बनाने का बिज़नेस |
आजकल खाखरा का उपयोग बहुत बड़े पैमाने पर होता हे घर , होटल ,ढाबा , या किसी भी कार्यकर्म में , सभी जगह स्टार्टर के रूप में लिया जा ता हे |
खाखरा भी बहुत से टाइप के होते हे जेसे मेथी खाखरा ,मसाला खाखरा etc हे |
खाखरा का बिज़नेस करके आप रोजाना 1000 रूपए तक कमा सकते हे शर्त यह हे की खाखरा का स्वाद और आप को मेहनत होनी चाहिए |
दोस्तों यह बिज़नेस को शुरुआत लेवल पर घर से भी स्टार्ट कार सकते हो, जेसे जेसे कम बदता जाये जगह उसी अनुसार बड़ी जाएगी |
यह बिज़नेस आप छोटे से सिटी से भी किया जा सकता हे |
तो जानते हे इउस बिज़नेस को केसे स्टार्ट करे स्टेप by स्टेप
1. सबसे आप एक चेक लिस्ट बना ले की आप किस किस टाइप के खाखरा बनाना शुरु कर्नेगे |
2. हर बिज़नेस एक नाम पर टिका होता हे जिससे ही लोग जानते हे |
3. उसके बाद आप fssai (Food Safety and Standards Authority of India) से Food Licensing & Registration करा ले |आज के समय में यह बहुत जरुरी हे | इससे आप का काम और अच्छा हो जायेगा | लोगो का भरोसा रहेगा की कंपनी ने Food Licensing & Registration दोनों करा रखा हे |
4. खाखरा बनाने के जरुरी सामान भी लेकर आये .. शुरुआत के समय कम समान\ ही लाये जिससे नुकसान होने का जादा खतरा नही रहेगा |
5. खाखरा बनाने की विधि आपको youtube और गूगल पर बहुत आसानी से मिल जाएगी |
6.खाखरा की पैकिंग के लिए आप वज़न के अनुसार पैकेट मार्किट से ले कर आये व अपनी कंपनी का स्टीकर बनवा ले जिसे कंपनी के मोबाइल नो. , एड्रेस आदि हो
7. अब बात आती हे मार्केटिंग की क्यों की इसके बिना income करना न के बराबर हे |
8.आप बड़े बड़े होलेसेलेर व् छोटो दुकानों पर गूम गूम कर अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करे , यह कम शुरु में मेहनती लगता पर धीरे धीरे आपको इसमें रूचि आने लगती हे |
9. आजकल डिजिटल का ज़माना हे इस लिए आप अपने बिज़नेस के बारे जादा से जादा तक लोगो तक पहुचने के लिए आप फेसबुक, instgram, whatsapp आदि पर अपना पेज बना देवे (अगर आप को ऑनलाइन मार्केटिंग के बारे में नही पता हे तो आप हम से सपर्क कार सकते हे ,
हम आप को पूरी जानकारी दे देंगे उसके लिए आप contact पेज पर जा का के फॉर्म भर दे )
10. अगर आप अपने खाखरा के बिज़नेस को ऑनलाइन भी सेल करना चाहते हे तो आप एक वेबसाइट भी बना सकते हे अगर आपको वेबसाइट के बारे में नही पता हे तो .. हम आप को पूरी जानकारी दे देंगे उसके लिए आप contact पेज पर जा कर के फॉर्म भर दे )तो दोस्तों यह जानकारी से आप कम बजट में भी खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हे |
बिज़नेस को success पर ले जाना आप का काम हे ..
तो देर किस बात की अगर आप अगर आप अपना एक बिज़नेस शुरु करना चाहते हे यह एक कम बजट का बिज़नेस हे
तो दोस्तों आशा हे की आपको यह बिज़नेस आईडिया अछा लगा होगा आप यह आईडिया अपने दोस्तों के साथ जरुर करे ताकि वो भी अपना एक बिज़नेस स्टार्ट कार सकता हे कम से कम रूपए में
तो आज के लिए इतना ही हम आप के लिए और अछे से अछा आईडिया ले कर आयंगे
नोट : किसी भी प्रकार की बिज़नेस करने से पहले अपने local मार्किट,सिटी के बारे में जानकारी ले लेवे , बिज़नेस करने से पहले fund,लाभ-हानी,सब कुछ सोच समज कर ही करे .
कोई कार्य करने से पहले विवेक से काम में लेवे , जल्द बाजी न करे . जल्द बाजी का काम करने से कभी कभी भरी नुकसान भी उठाना पड़ सकता हे |
कोई भी फ़ूड से रिलेटेड बिज़नेस करने से पहले वो आइटम केसे बनता हे इसकी पूरी जानकारी ले उसके बाद ही बिज़नेस शुरु करे , क्यकि बिना स्वाद के सारी मेहनत पर पानी फिर जाता हे
कोई भी फ़ूड से रिलेटेड बिज़नेस करने से पहले अपने शहर के मार्किट में से जानकारी ले वे की वो वहा चल सकता हे की नही example के तोर पर सर्दी में गर्म प्रोडक्ट का ही मार्किट चलता हे . बजाय ठन्डे प्रोडक्ट का
कोई भी फ़ूड से रिलेटेड बिज़नेस करने से पहले आप fssai लाइसेंस जरुर बन वा ले